मोरहर नदी में पानी आ जाने से छात्रों को स्कूल जाना हुआ बंद।


आवागमन सहित मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से सम्पर्क टुटा।
रतनी फरीदपुर – जहानाबाद जिले के मोरहर नदी में बाढ़ का पानी आने के कारण उच्च विद्यालय सागरपुर एवं मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से सम्पर्क टुट गया , फलस्वरूप छात्र छात्राओं को स्कूल जाना बंद हो गया।
यहां यह बता दें कि पतिआवाॅ सागरपुर सम्पर्क पथ में मोरहर नदी में बना पुल को ध्वस्त हो जाने के कारण,नदी में पानी आ जाने पर आवागमन बंद हो जाता है,साथ ही साथ बच्चों को सागरपुर उच्च विद्यालय से सम्पर्क भी टुट जाता है। जिससे छात्रों को शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो जाती है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि करीब आठ वर्ष पूर्व मोरहर नदी में आवागमन की सुविधा को लेकर पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन मात्र एक साल में ही पुल ध्वस्त हो गया था। वही ग्रामीणों ने जानकारी दी कि पूर्व के जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं स्थल पर पहुंच मुआयना कर आश्वासन दिया था कि जल्द ही पुल का निर्माण हेतु डी पी आर तैयार कर कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। लेकिन अभी तक पुल का निर्माण न होने से मखदुमपुर रेलवे स्टेशन तथा बच्चों को सागरपुर उच्च विद्यालय से खासकर जब मोरहर नदी में पानी आ जाता है तो सम्पर्क टुट जाता है। विद्यालय से सम्पर्क टुटने पर बच्चों को शिक्षा प्रभावित होने के साथ ही आवागमन अबरुध हो जाता है।
चुकी मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने हेतु अरवल जिले के लारी पंचायत तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन एक मात्र सड़क है, जो पुल के अभाव में ख़ासकर बरसात के मौसम में आवागमन अवरुद्ध हो जाता है।
आम लोगों ने जिला पदाधिकारी से प्रेस के माध्यम से अपील किया है कि यथा शीघ्र अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए मोरहर नदी में पतिआवाॅ जई बिगहा के बीच पुल निर्माण की स्वीकृति कराने का प्रयास किया जाए।