देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार विधान परिषद की दिव्यांग जन कल्याण समिति  ने किया जहानाबाद का दौरा ,पदाधिकारी के  साथ किया बैठक


जहानाबाद

आज दिनांक 22 जून, 2025 को बिहार विधान परिषद की दिव्यांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष-
सह – माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद डॉक्टर प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी एवं  सभी सदस्यों के द्वारा जहानाबाद जिला अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक का प्रमुख उद्देश्य जहानाबाद जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देना एवं उन्हें यदि किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो उसका निराकरण त्वरित रूप से सम्बन्धित विभाग के द्वारा किया जाए, इस संबंध में विचार -विमर्श किया गया। सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री बृजेश कुमार  के द्वारा माननीय सदस्य डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी जी का स्वागत पौधा एवं अंगवस्त्र  देकर किया गया।
बैठक में श्रीमती माला कुमारी सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग  द्वारा माननीय सदस्य को बताया गया की
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत संचालित योजना बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण जहानाबाद जिला में अब तक कुल 328 लाभुकों को किया गया है तथा सहायक उपकरण के रूप में गत वित्तीय वर्ष में 145 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि का वितरण किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवेदन के आलोक में स्क्रीनिंग समिति की बैठक की गई है तथा चयनित लाभुकों को सहायक उपकरण वितरण हेतु प्रक्रिया की जा रही है।
ध्यातव्य हो  कि 2011 की जनगणना के अनुसार जहानाबाद जिला अंतर्गत कुल 19500 दिव्यांगजन हैं। परंतु सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाणीकरण के अनुसार अब तक कुल 29275 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण किया गया है जिसमें से कुल 9444 दिव्यांगजनों का यू डी आईडी कार्ड भी निर्गत किया गया है। अन्य शेष बचे हुए दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु प्रक्रिया की जा रही है। दिव्यांगता प्रमाणीकरण को सहज और सुलभ बनाए जाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के आदेशानुसार वर्तमान में जहानाबाद जिला अंतर्गत दिव्यांगता प्रमाणीकरण मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसकी बैठक प्रत्येक मंगलवार को मखदुमपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्रत्येक बृहस्पतिवार को सदर अस्पताल जहानाबाद एवं प्रत्येक शनिवार को हुलासगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाता है। इस संदर्भ में सहायक निदेशक के द्वारा प्रचार प्रसार भी विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है जिससे कि जो लाभार्थी UDID कार्ड नहीं बना पाए हैं अथवा दिव्यांगता प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है उनका दिव्यांगता प्रामाणीकरण ससमय और सुलभ तरीके से किया जा सके। दिव्यांगजन कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ॰ प्रमोद चंद्रवंशी जी के द्वारा सहायक निदेशक को निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी दिव्यांगजनों का दिव्यांगता के प्रकार के अनुसार उनकी संख्या निर्धारण किया जाये जिससे कि उन्हें दिव्यांगता के अनुसार लाभ दिया जा सके।
अपर समाहर्ता श्री बृजेश कुमार, सिविल सर्जन श्री देवेन्द्र प्रसाद , डी पी ओ समग्र शिक्षा अभियान सुश्री सुष्मिता भारद्वाज के साथ ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीएचडी ,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भवन निर्माण ,इग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल संसाधन एंव जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!