गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की तैयारी का जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण


*पारदर्शिता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देने का निर्देश*
जहानाबाद
विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में जहानाबाद जिला में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20 जून, 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा पुलिस केंद्र, जहानाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया, जिसमें रनिंग ट्रैक, टेंट पंडाल, पेयजल, शौचालय, गोला फेंक, ऊँची कूद, लंबी कूद आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं को सूक्ष्मता से देखा गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि
अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो।
रनिंग ट्रैक की मरम्मत एवं समुचित समतलीकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि दौड़ के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को कठिनाई न हो।
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए टेंट एवं शेड की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
सभी अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, शौचालय एवं विश्राम व्यवस्था निरंतर संचालित की जाए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि नामांकन प्रक्रिया किसी भी प्रकार के भेदभाव, विलंब या असुविधा से मुक्त हो।
साथ ही, अभ्यर्थियों के परिजनों के लिए अब्दुल बारी नगर भवन में विश्राम, पेयजल एवं पार्किंग की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि वे भी शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण में प्रतीक्षा कर सकें।