भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
आज भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय सिकरिया में मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने की, तथा इसमें संगठन सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने संगठन की मजबूती, विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव, जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्णकांत कुमार, सोहन प्रसाद (काकू), जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, शुभम राज मिठू, अमरेंद्र कुमार, विधानसभा संयोजक बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी जी सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक का प्रमुख विषय “बूथ सशक्तिकरण” रहा, जिस पर सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, गतिविधियों और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक सक्रिय, मजबूत एवं जनसंपर्क आधारित बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लिए गए।
यह बैठक पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को और अधिक ऊर्जावान एवं लक्ष्य केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। कार्यकर्ताओं के सक्रिय योगदान, समर्पण एवं प्रतिबद्धता की भी सराहना की गई।