देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पौधे हमारे प्रकृति का अनमोल तोहफा है,शादी की प्रत्येक वर्षगांठ पर,लगाते आ रहे है पौधे-अंगद


अरवल
अरवल-पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है,जो न केवल प्रकृति को संजीवनी शक्ति प्रदान करते है,बल्कि हमारे अस्तित्व को भी क़ायम रखते है,यह हमारी धरती का आभूषण है,जो वातावरण को ताजगी और शुद्धता हवा देते है,अपनी शादी की,पाँचवी सालगिरह के मौक़े पर,लगातार 12 वर्षो से व्यवसायी वर्ग में उनके हितकर बनकर,बाजार के अनेकों मुद्दे पर आवाज़ उठाने वाले समाजसेवी,अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक सह भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अंगद कुमार एवं उनकी पत्नी सोनम कुमारी ने,अपनी शादी के प्रत्येक वर्षगांठ पर,पौधे लगाते आ रहे है,उन्होंने इस अवसर पर,उतप्रेरक संदेश देते हुये कहा कि,पौधे हम मनुष्यों और जीव-जंन्तु के लिए,प्रकृति का अनमोल तोहफा है,इसके आलावा वे वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करते है और जीव-जंन्तु के लिए,एक आवास का कार्य करने में भी निर्णायक होता है|साथ ही पौधे जलवायु को संतुलन बनाये रखने में मदद करते है और मृदा का कटाव को भी रोकती है,हमें यह समझने की जरूरत है कि,पेड़ सिर्फ प्रकृति का हिस्सा नहीं,बल्कि हमारे जीवन का आधार है,ज़ब हम-सभी पेड़ो का संरक्षण करते है,तो हम न केवल पर्यावरण की रक्षा करते है,बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ्य,खुशहाल और समृद्ध भविष्य भी सुनिश्चित करते है|पेड़ो का अहमियत को पहचाने और प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन के किसी ना किसी अवसर के रूप में ही सही,मगर पौधे अवश्य लगाये,क्यूंकि अवसर पर लिए गए,आपका यह निर्णय मनुष्य को सदैव यादगार बनाती है|इस अवसर पर कई समाजसेवी,जनप्रतिनिधि, शिक्षक बंधु ने उन्हें कॉल से,सोशल मिडिया से शादी की पाँचवी सालगिरह की बधाई दी है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!