आमस-दरभंगा (NH-119D) निर्माण कार्य की प्रगति हेतु समन्वय बैठक एवं स्थल निरीक्षण


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा आज आमस-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 119D के निर्माण कार्य को गति देने एवं भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु मोदनगंज स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के कैंप कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने NHAI के पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत समन्वय बैठक की, जिसमें NH-119D परियोजना की कार्य प्रगति, स्थलगत बाधाएं, एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को चिन्हित कर संबंधित विभागों के साथ त्वरित समाधान निकालना था।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मोदनगंज को निर्देश दिया कि वे लंबित एल.पी सी. को शीघ्र निर्गत करें ताकि कार्य में अनावश्यक विलंब न हो। साथ ही,जितने भूमि संबंधी वाद न्यायालय में लंबित हैं, उनका शीघ्र निष्पादन करें ताकि संबंधित लाभुकों को समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती चांदनी कुमारी को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित कागजात एवं दस्तावेजों को शीघ्र संकलित करें एवं प्रतिदिन इसकी समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कैंप मोड में स्थानीय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर रैयतों से दस्तावेज प्राप्त करें, उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए नियमानुसार भुगतान करें तथा परियोजना की प्रगति में सक्रिय सहयोग दें।
बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह को निर्देश दिया गया कि वे उन स्थलों पर स्थलीय निरीक्षण करें जहां निर्माण कार्य अपेक्षित गति से नहीं हो रहा है। वहां की स्थानीय समस्याओं का विश्लेषण कर यथाशीघ्र समाधान करें तथा NHAI के अधिकारियों को हर संभव प्रशासनिक सहयोग प्रदान करते हुए निर्माण कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण कराएं।
यह समन्वय बैठक MEIL कैंप कार्यालय, मोदनगंज में आयोजित की गई थी। बैठक में अपर समाहर्ता श्री बृजेश कुमार, अंचल अधिकारी श्री मोहम्मद आसिफ हुसैन,MEIL के परियोजना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को उत्तरदायित्व के साथ कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।