मलेरिया के उन्मूलन को लेकर एंटी मलेरिया माह का शुभारंभ, सिविल सर्जन ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी


जहानाबाद
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून माह को “एंटी मलेरिया माह” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसी जानलेवा वेक्टर जनित बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करना एवं इसके उन्मूलन हेतु सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में आज सिविल सर्जन कार्यालय, जहानाबाद से सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह द्वारा मलेरिया जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस प्रचार वाहन के माध्यम से माइकिंग कर मलेरिया से बचाव, लक्षण एवं उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही हैं। लोगों को बताया गया कि मलेरिया एक वेक्टर जनित रोग है, जो female Anopheles मच्छर के काटने से होता है। इसके प्रमुख लक्षणों में ठंड लगना, कंपकंपी, सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना, तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीना आना शामिल हैं। बुखार का निश्चित अंतराल पर आना इस बीमारी की विशेष पहचान है।
सिविल सर्जन ने आमजन से अपील की कि घर के आसपास गड्ढों, नालियों, खाली डिब्बों, टायर, गमलों, पानी की टंकियों आदि में पानी जमा न होने दें। साथ ही, जहाँ पानी एकत्रित हो वहाँ मिट्टी का तेल डालने जैसे सरल उपाय अपनाकर मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा मच्छर भगाने वाली क्रीम एवं अगरबत्ती का उपयोग करें।
स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध है जांच की सुविधा
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर मलेरिया जांच हेतु पर्याप्त संख्या में जांच किट उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, सभी आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया के लक्षण, बचाव और जांच प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई है।
एंटी मलेरिया माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गांव-गांव, टोले-मुहल्लों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि समय रहते लोग मलेरिया की पहचान कर उपचार ले सकें।
इस अवसर पर डॉ. मांडवी सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी), डॉ. अंशु कुमारी एवं डॉ. कल्पना भारती (डिस्ट्रिक्ट टेक्निकल ऑफिसर), डॉ. शिप्रा सुमन (चिकित्सा पदाधिकारी), श्री निशिकांत (जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार), एवं सुश्री दीक्षा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि “मलेरिया मुक्त समाज” की संकल्पना को साकार किया जा सके और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में जागरूक बनाया जा सके।