पितृ दिवस पर आयोजित हुआ पाक्षिक काव्य गोष्ठी, कवियों ने पिता को किया याद


*साथ ही श्रीराम आंदोलन के सेनानी पारस जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया*
जहानाबाद
नागरिक विकास मंच के द्वारा संचालित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में आज पितृ दिवस पर कवियों ने अपने कविता के माध्यम से याद किया । साथ ही श्रीराम जन्मभूमी आंदोलन में सक्रिय भुमिका अदा करने वाले शहर के टेनीविगहा निवासी पारस जी का दिनांक 14 जून को निधन हो गया था । उन्हे भी नागरिक विकास मंच के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
आज 15 जून को संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ने किया । कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव एवम वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर एस एस कॉलेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा कमल कुमार , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा , साहित्यकार अरविंद कुमार आंजाश , कवि राणा विरेन्द्र सिंह ,कवयित्री शिक्षिका मानसी सिंह , ममता प्रिया , शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन , लोक गायक एवम कवि विश्वजीत अलबेला , कवि डा रविशंकर शर्मा , मगही कवि साहित्यकार चित्तरंजन चैनपुरा , द विंग्स फाउंडेशन के निदेशक संतोष शर्मा , आर एस एस से जूडे सुनिल जी ,अनुसूचित जाति -जनजाति के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , अजय विश्वकर्मा , संजय कुमार टाइगर , सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर दिवंगत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया ।