अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन ,जिला पदाधिकारी ने किया मुरासा टोला का दौरा”


जहानाबाद
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने एवं सामाजिक न्याय की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में आज दिनांक 14 जून, 2025 को जहानाबाद जिले के विभिन्न महादलित टोलों में “अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर” का आयोजन किया गया। इस महाअभियान के तहत जिले के 20 महादलित टोलों में 1316 से अधिक परिवारों को लक्षित करते हुए लाभान्वित किया गया।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय स्वयं काको प्रखंड के पिंजौरा पंचायत अंतर्गत मुरासा महादलित टोला पहुँचीं और वहां निवासरत महादलित परिवारों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना।
ग्रामीणों द्वारा मार्ग निर्माण की माँग पर उन्होंने तत्क्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को आमसभा कर प्रस्ताव पारित करते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। नल-जल योजना की बाधित आपूर्ति की जानकारी पर PHED विभाग के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र सभी घरों में कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा जलापूर्ति की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने उपस्थित आमजनों से कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना ही सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की सफलता है। प्रशासन की यही प्रतिबद्धता है कि हर व्यक्ति सुना जाए, समझा जाए और सशक्त बनाया जाए।”