प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ ने पर्यवेक्षण गृह जहानाबाद में किया मोटिवेशनल कार्यक्रम का किया आयोजन


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा पर्यवेक्षण गृह जहानाबाद में विधि विवादित किशोर के बीच मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना, मातृ वंदना एवं गायत्री महामंत्र से किया गया। मोटिवेशनल कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं के द्वारा जीवन जीने की कला, ध्यान का महत्व, गायत्री मंत्र तथा अध्यात्म का जीवन में प्रभाव इत्यादि विषयों पर बताया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विधि विवादित किशोर ने अपने वर्तमान जीवन में हुई गलती को न दुहराने का एवं सही मार्ग पर चलने,नियमित गायत्री उपासना करने एवं गायत्री मंत्र लेखन करने का संकल्प भी दुहराया। गायत्री मंत्र सदबुद्धि का मंत्र है। इस मंत्र के जप मात्र से बुद्धि सद्बुद्धि में परिवर्तित हो जाती है और व्यक्ति परिष्कृत होकर मानव से महामानव बन जाता है। कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक शशि भूषण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने से किशोरों में परिवर्तन आ सकता है।राह से भटके हुए युवकों को सही दिशा एवं मार्गदर्शन मिल सकता है।आज के इस कार्यक्रम के लिए हम प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर निर्भय कुमार चौवे,देवांशु रंजन,करण कुमार, करुणा कुमारी, गायत्री परिवार के कौशल कुमार, श्याम नारायण कुमार, रंगेश कुमार, गोपीकृष्ण, ज्योति कुमार एवं पर्यवेक्षण गृह के दर्जनों की संख्या में किशोर उपस्थित थे।