देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
महिला कांग्रेस के नेतृत्व में माई बहिन मान तथा हर घर-घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
जिला महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कविता कुमारी के नेतृत्व में नगर परिषद के गोरझणी मोहल्ला में माई बहिन मान एवं हर घर झंडा कार्यक्रम चलाया गया।कार्यक्रम में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें कविता कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार गरीब असहाय महिला को ठगने का काम किया है।वृद्धजन पेंशन विधवा पेंशन जो कांग्रेस के समय मिलता था आज भी उतना ही मिलता है।महिला असुरक्षित है बिहार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और सरकार पकड़ नहीं रही है बिहार में डर का माहौल है महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महीने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन 1500 हर महिला को माई बहिन मान योजना में 2500 रुपए हर महीने खाता में दिया जाएगा साथ ही महिला को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।