ग्रामीण मंडल में कार्यशाला एवं बूथ सशक्तिकरण बैठक का सफल आयोजन


जहानाबाद
भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद ग्रामीण मंडल द्वारा आज दिनांक 8 जून 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला एवं बूथ सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आदित्य पांडेय ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी श्री कृष्ण कांत कुमार, जिला महामंत्री श्री शुभम राज ‘मिट्ठू’ तथा मंडल प्रभारी श्री महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
बैठक में ग्रामीण मंडल के सभी नवनियुक्त एवं पूर्व मंडल पदाधिकारी, बूथ प्रभारी, बूथ अध्यक्ष तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमे
जितेन्द्र सिंह, प्रेम दत्त मिश्रा, सुरेश शर्मा, मंटू पांडे, दिलखुश शर्मा, धर्मदेव वर्मा, मंटू चंद्रवंशी, दीपक पासवान, मोहन पांडे, अनिल सिंह, अजित सिंह, सुजीत सिंह, सौरभ पांडे, आदित्य नीरज, गजेंद्र चौधरी, अविनाश शर्मा, भानु प्रताप, रौशन, गौतम आदि।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करना, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना, तथा आगामी चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन देना रहा। बैठक में वक्ताओं ने बूथ को जीत का केंद्र बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय और संगठित रहने का आह्वान किया।