08 जून को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम (रमना मैदान ) में आयोजित नव – संकल्प महासभ ऐतिहासिक होगी – अरुण भारती ।


अरवल
आगामी 08 जून को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम ( रमना मैदान ) में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आयोजित नव – संकल्प महासभा को सफल बनाने के लिए ज़िलाअतिथि गृह में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण तैयारी समीक्षा बैठक की गई । तैयारी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । तैयारी समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रभारी सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अरुण भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पार्टी के द्वारा आयोजित नव संकल्प महासभा कार्यक्रम ऐतिहासिक होगी । उन्होंने कहा कि नव संकल्प महासभा कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों को शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है । नव संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सात ज़िला एवं तैंतीस विधानसभा को जोड़ा गया है । जिसमें अरवल ज़िला पर विशेष फोकस किया गया , बिहार में संगठन के दृष्टिकोण से अरवल ज़िला को मजबूत संगठन माना जाता है । समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बिहार लोक जनशक्ति रामविलास सह के सह प्रभारी एवं खगड़िया लोकसभा के युवा सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि समीक्षा बैठक में अरवल ज़िला के पार्टी के कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह से निश्चित तौर पर लगता है कि अरवल ज़िला एवं अरवल विधानसभा नव संकल्प महासभा कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभायेगा । नव संकल्प महासभा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे । केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन बिहार के विकास का रोड मैप है । बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से जुड़ रहे हैं । तैयारी समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना , प्रदेश महासचिव सुनील यादव , श्री संजय सिंह , कुर्था विधानसभा कार्यक्रम के प्रभारी मनीष कुमार सिंह , सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।