जहाँ लाखों खर्च करने पर भी राहत नहीं मिलती, वहीं डॉ. सुनीत रंजन ने ₹14000 में हड्डी का सफल ऑपरेशन कर दिखाया


सिवान
“छपरा ज़िले की एक बुज़ुर्ग महिला को अचानक गिरने से कूल्हे की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। दर्द इतना भयानक था कि चलना-फिरना तो दूर, बैठना भी मुश्किल हो गया। परिवार उन्हें गोरखपुर के बड़े अस्पताल में ले गया, जहाँ बताया गया कि ऑपरेशन का खर्च लाखों में आएगा।आर्थिक स्थिति कमजोर थी — और उम्मीदें धीरे-धीरे टूटने लगी थीं।इसी बीच उन्हें जानकारी मिली डॉ. सुनीत रंजन के बारे में, जो सीवान में अपनी सेवा और सस्ती चिकित्सा के लिए जाने जाते हैं। जब परिजन महिला को लेकर पहुँचे, तो डॉ. साहब ने कहा, “घबराने की ज़रूरत नहीं। हम अत्याधुनिक तकनीक से ऑपरेशन करेंगे – वो भी सिर्फ ₹14000 @ में।”फिर क्या था! महज़ कुछ घंटों में हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला अगले दिन ही चलने-फिरने लगीं और एक ही दिन में अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई।यह सिर्फ इलाज नहीं — इंसानियत, विज्ञान और सेवा भावना का संगम है।📞 संपर्क करें:7033050908 |