साइकिल रैली एवं दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान




जहानाबाद
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिले में चल रहे त्रिदिवसीय SVEEP विशेष अभियान (03 जून से 05 जून 2025) के प्रथम दिन “विश्व साइकिल दिवस” के अवसर पर आज साइकिल रैली एवं दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
प्रातःकाल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा जिला पदाधिकारी आवास से कारगिल चौक तक आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मे स्काउट एंड गाइड, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवाओं, विकास मित्र एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
*ऑन-द-स्पॉट फॉर्म-6 का वितरण:*
रैली के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी द्वारा मौके पर ही नव मतदाताओं के लिए फॉर्म-6 का वितरण किया गया, ताकि वे मौके पर ही अपने दस्तावेज जमा कर ऑन-द-स्पॉट मतदाता सूची में नामांकन करा सकें।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों एवं अंतिम तिथि की भी जानकारी दी गई।
।
इस अवसर पर जहानाबाद विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह, घोसी विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती चांदनी कुमारी, मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री ब्रजेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक श्रीमती पूनम कुमारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद, सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री अमित कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन* :
इसी क्रम में अंबेडकर चौक से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को अपर समाहर्ता श्री बृजेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस रैली में दिव्यांगजन बंधु भागीदार बने, जिन्हें पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन श्री अजीत कुमार द्वारा उनके मताधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित “सक्षम ऐप” की विशेष जानकारी भी साझा की गई।