समाजसेवी के निधन पर गायत्री परिवार ने शांति पाठ व पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 209 वें रविवार को सदर प्रखंड के अमैन ग्राम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सह गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र एवं विशेष वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन तथा शांति पाठ का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम अमैन निवासी समाज सेवी राधेश्याम शर्मा के स्वर्गवास गमन के बाद उनके श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित रहा । गायत्री परिवार के जिला संयोजक रंगेश कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के साथ विधिवत पूजन हवन और शांति पाठ भी किया गया। उसके बाद उनकी स्मृति में लगभग 50 से अधिक फलदार पौधों का पूजन कर पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मौके पर उपस्थित गायत्री परिवार के सुनील कुमार ,धीरज कुमार,श्यामनारायण कुमार, मनोज कुमार मनीष,आर्यन राज, विनोद कुमार, डॉ रंजीत भारतीय, बचन देव कुमार के अलावा देश के जाने-माने पत्रकार सतीश के सिंह, स्थानीय पत्रकार अमरनाथ सिंह ,आलोक कुमार,शिक्षक मनीष कुमार, पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सिंह ,पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार, पूर्व सरपंच राम भरोसा शर्मा, गया प्रसाद सिंह ,कैचेट फार्मास्यूटिकल के प्रबंधक अंजनी कुमार, प्रेम कुमार समेत समाज के कई प्रमुख लोग का नाम शामिल हुए।
मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह ने कहा कि पेड़ पौधा समस्त जीवों का जीवनदायनी है।पौधा लगाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है इससे हमें ऑक्सीजन मिलती है जो समस्त जीवों के प्राण की रक्षा करती है। उन्होंने सभी लोगों को पेड़ पौधा लगाकर तथा सुरक्षा कर पर्यावरण की रक्षा का करने की सलाह दी। विगत चार वर्षों से प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम कर लगभग 40,000 से अधिक पौधा लगाने पर गायत्री परिवार के सदस्यों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
