देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

प्रेस विज्ञप्ति —————–दिनांक:- 30/05/2025

प्रेस विज्ञप्ति
—————–
दिनांक:- 30/05/2025

*एक भी आरोपी नहीं बचेंगे:- डॉ अनिल*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*मुख्यमंत्री से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे।
*राकेश कुमार हम से०परिवार का की सदस्य हर संभव मदद।
*हम पार्टी राकेश कुमार के हमेशा ऋणी रहेगी।
*DIG और SP से त्वरित करवाई का मिला ठोस आश्वासन।
**********************************

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से० के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक माननीय डॉ अनिल कुमार जी ने राकेश कुमार साह के परिजन से मिले,आपको बताते चले कि विगत 24  मई को घटित घटना जिसमे बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के हम से० के प्रखण अध्यक्ष राकेश कुमार साह उर्फ विकास कुमार को संदलपुर पंचायत के सरपंच पति डब्लू यादव और उनके लोगो द्वारा  राकेश कुमार एक ताड़ी खाना में विवाद को सुलझा रहे थे तभी वहां पहुंच कर गोलियों की बौछार कर राकेश कुमार को ताड़ीखाना से जबरदस्ती मारते पीटते हुए ले कर चले गए।
    उसके बाद राकेश कुमार के पिता इंद्रदेव साह ने 11लोगों को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज कराई जिसमें सरपंच पति डब्लू यादव को मुख्य आरोपी बनाते हुए संदलपुर पंचायत के सरपंच सीता देवी,रौशन कुमार,उमा यादव,राजीव यादव,टिकट यादव,रॉबिन यादव,परशुराम कुमार,सतीश यादव,गौरव कुमार और रानी देवी लोग है।29 मई को छत विक्षत हालत में राकेश कुमार का शव पुलिस के द्वारा मुंगेर जिला में लावारिश हालात में मिला।राकेश कुमार साहेबपुर कमाल के प्रखंड विस सूत्री के सदस्य भी थे।जाकर उनके परिजनों से मिल कर उन्हें हर मदद करने की भरोसा दिलाया।पार्टी में राकेश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों की हमेशा ऋणी रहेगी।साथ ही डॉ अनिल कुमार जी ने SP और DIG दोनों से फोन कर चल रही करवाई की जानकारी ली।SP और DIG दोनों ने त्वरित करवाई का ठोस आश्वासन दिए।
    आगे डॉ अनिल कुमार ने उनके परिजनों से कहा कि राकेश आप ही के परिवार का सदस्य नहीं थे,ओ हमारे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से० परिवार के भी सदस्य थे उनके एक-एक आरोपी के हम जबतक फांसी के फंदों तक नहीं पहुंचाएंगे तब तक हमारी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी,हम जा रहे है इन सभी घटनाओं से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से मिल कर अवगत कराएंगे।
            इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह ने दी।
        9097342750
        9431883682

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!