देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

तीन दिवसीय भ्रमण सम्पन्न: केन्द्रीय नोडल पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार ने जहानाबाद के जल संरक्षण कार्यों पर व्यक्त की प्रसन्नता


जहानाबाद
समाहरणालय, जहानाबाद स्थित सभा कक्ष में “Catch the Rain” अभियान के तहत जिले में संचालित जल संरक्षण गतिविधियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। भारत सरकार के केन्द्रीय नोडल पदाधिकारी एवं आयुष मंत्रालय के निदेशक श्री सुबोध कुमार (भा.प्र.से.) ने तीन दिवसीय निरीक्षण उपरांत आयोजित इस बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने की।

जिला पदाधिकारी द्वारा श्री सुबोध कुमार को पेंटिंग, वाणावर द्वार का प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा जल संरक्षण विषयक वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले विशेषज्ञ को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

निरीक्षण में दिए सराहनीय निर्देश

निरीक्षण के क्रम में श्री सुबोध कुमार ने कुर्रे पंचायत स्थित तालाब की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण की सराहना की तथा अन्य तालाबों के संरक्षण हेतु इसी प्रकार के प्रयास किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने तालाब में तैरते बतखों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं बताया कि ऐसे शांतिपूर्ण वातावरण में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति मिलती है।

धरहरा तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बरसात के पश्चात जल संरक्षण की उचित व्यवस्था करने, तालाब के चारों ओर पौधों के जीर्णोद्धार तथा नए पौधारोपण का निर्देश दिया। इसके साथ ही धरहरा छात्रावास परिसर में मनरेगा अंतर्गत निर्मित खेल मैदान एवं वृक्षारोपण की सराहना की गई।

नवनिर्मित छात्रावास भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने पीजोमीटर के माध्यम से जलस्तर की नियमित जांच तथा जल संरक्षण संबंधी सूचना पट लगाने का निर्देश दिया। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना सुनिश्चित करने, फ़िल्टरिंग मीडिया की गुणवत्ता जांचने एवं संबंधित पंजी संधारित करने का निर्देश भी दिया गया।

अन्य स्थलों पर निरीक्षण

उदेरा स्थान बराज, हुलासगंज: यहाँ जल संचयन संरचना की जानकारी ली गई एवं निर्देश दिया गया कि नहरों के माध्यम से खेतों तक समयानुसार पानी छोड़ा जाए ताकि किसान लाभान्वित हो सकें।

डिहरी गांव, बौरी पंचायत: मनरेगा के तहत 200 वृक्षारोपण कार्यों एवं धर्मेंद्र मांझी द्वारा किए गए तालाब निर्माण, मछली पालन एवं वृक्षारोपण की सराहना की गई।

भवानीपुर, सुरजपुर पंचायत: गोबर धन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन के माध्यम से 50 घरों को गोबरी गैस आपूर्ति की योजना को सराहनीय बताया गया। इसे स्थानीय सहभागिता एवं सतत विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बताया गया तथा अन्य गांवों में भी योजना को विस्तारित करने का निर्देश दिया गया।


अन्य निर्देश एवं सराहना

मनरेगा अंतर्गत समुदाय आधारित जल संरक्षण की दिशा में जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गई।

हुलासगंज प्रखंड स्थित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की प्रशंसा करते हुए इसके विस्तार का निर्देश दिया गया।

मांदिल पंचायत के पंचायत सरकार भवन में निर्मित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा विद्यालय छात्राओं द्वारा तैयार जल संरक्षण संदेश वाली पेंटिंग्स को सराहा गया। सभी विद्यालयों में छात्रों को जल संरक्षण विषयक जानकारी देने का निर्देश दिया गया।


अंततः श्री सुबोध कुमार ने जिले के जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!