देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
हर घर झंडा एंव माई बहिन मान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन


रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)
जहानाबाद के प्रखंड रतनी फरीदपुर, ग्राम शाहवाज़पुर में हर घर झंडा एवं माई बहिन मान योजना कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर पर पार्टी का झंडा एवं महिला पंजीकरण किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य
गांव-गांव तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाना एवं संगठन को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष इस्तियाक आज़म , प्रोफेसर योगेंद्र यादव जी, प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के सम्मानित कार्यकर्तागण और स्थानीय लोग भी शामिल हुए!