आज से कुर्था हॉस्पिटल में लगेगा तीन दिवसीय शिविरलोगों को बनाए जाएंगे आयुष्मान योजना का कार्ड


कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार के निर्देश के बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के लाभ को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे उक्त बातों की जानकारी देते हुए कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जो सोमवार से बुधवार तक चलेगी ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के लोग जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह अति शीघ्र कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें
आयुष्मान योजना क्या है
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ही आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य देश के गरीब और कमजोर वर्ग के करीब 50 करोड़ लोगों को भी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सके। इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा देती है, जिसका लाभ परिवार का कोई भी सदस्य उठा सकता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम माना जा रहा है। जो अस्पताल इस योजना के अंतर्गत लिस्ट में शामिल हैं, वहां पर बीमाधारक इलाज करा सकता है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं
गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर मुफ्त इलाज मिलेगा 5 लाख रुपये की हेल्थ पॉलिसी प्रति परिवार को हर साल मिलेगी योजना से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी
आयुष्मान योजना में 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज शामिल है अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च भी इस बीमा पॉलिसी में शामिल आयुष्मान कार्ड को आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से बना सकते हैं
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाली आयुष्मान योजना मुख्य तौर पर गरीब और वंचित लोगों के लिए है। इसे दो श्रेणियों में बांटा गया है-ग्रामीण और शहरी। पात्रता की जांच करने के लिए सरकार ने 2011 की जातीय जनगणना का प्रयोग किया है।