सभी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान – यू.डी.आई.डी. (UDID) कार्ड


जहानाबाद
दिव्यांगजनों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा प्रदान करने हेतु यू.डी.आई.डी. (UDID – Unique Disability ID) कार्ड जारी किया जा रहा है। यह कार्ड दिव्यांगजनों के लिए एक एकीकृत पहचान दस्तावेज़ के रूप में कार्य करता है, जो देश के किसी भी कोने में मान्य है।
*यू.डी.आई.डी. कार्ड से होने वाले प्रमुख लाभ –*
बार-बार दस्तावेज़ दिखाने की आवश्यकता नहीं – एकल दस्तावेज़ के रूप में कार्ड ही पर्याप्त।
केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाने में सुविधा।
निजी एवं सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रदत्त विशेषाधिकारों और सेवाओं में सरलता।
सभी स्तरों – गाँव, प्रखंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर – पर भौतिक एवं वित्तीय ट्रैकिंग की सुविधा।
आवश्यकता अनुसार दिव्यांगता का प्रतिशत प्रमाणित कर कार्ड निर्गत किया जाता है।
*कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ –*
आधार कार्ड/पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (सरकारी अस्पताल से जारी)
*कार्ड बनवाने के लिए आवेदन स्थल –*
जिला निबंधन कार्यालय
अनुमंडल कार्यालय
प्रखंड कार्यालय
*ऑनलाइन आवेदन –*
www.swavlambancard.gov.in पर जाकर दिव्यांगजन स्वयं या सुविधा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं।
UDID कार्ड के बिना योजनाओं का लाभ बाधित हो सकता है, अतः सभी पात्र दिव्यांगजन से अनुरोध है कि शीघ्र आवेदन कर कार्ड प्राप्त करें।