जहानाबाद में आयोजित हुआ नियोजन मेला


जहानाबाद
श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में तथा जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय (नियोजन मेला) जिला नियोजनालय, जहानाबाद द्वारा किया गया। सुश्री आकृति कुमारी जिला नियोजन पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का शुभारंभकिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी, द्वारा नियोजन पक्ष के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया । दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के मौके इत्यादि की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा की गई। साथ ही साथ जिला नियोजनालय, जहानाबाद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे टूल किट. स्टडी अन्य योजनाओ आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
विदित हो कि इस मेला का उद्घाटन अपर जिला समाहत्तर्ता विभागीय जाँच श्री विनय कुमार जी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात अपर जिला समाहर्ता द्वारा श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि समय समय पर जिला नियोजनालय, द्वारा रोजगार मेला एवं रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाता है। उन्होंने मेले में आए सभी युवक/युवतियों को रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान देने को प्रोत्साहित किया तथा यह बताया कि किस प्रकार ट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कर वे अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं। इससे न सिर्फ उनका सर्वागिंन विकास होगा बल्कि उनकी उपार्जन क्षमता भी बढ़ेंगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभ्यर्थियों को अपनी योग्यतानुसार कंपनी में आवेदन देने के लिए मार्गदर्शन भी किया। इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम) ट्रेनिंग पूरा कर चुके अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मेला स्थल पर कुल 27 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी वितरित किया गया।
इस नियोजन मेले में अलग-अलग क्षेत्र के 18 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, नियोजकों के द्वारा कुल 1224 रिक्तियों अधिसूचित की गई जिसमें 114.8. बायोडाटा प्राप्त हुआ। प्राप्त बायोडाटा से कुल 444- युवाओं का औपबंधित चयन किया गया, जिसमें 27 अभ्यर्थियों का ऑफर लेटर दिया गया।
इस प्रकार इस नियोजन मेला में कुल 1358 युवाओं ने भाग लिया एवं नियोजन के इस अवसर का लाभ उठाया।
इस नियोजन मेला के सफल आयोजन में श्री संतोष कुमार जिला कौशल प्रबंधक, श्रीमती आरती देची निम्नवर्गीय लिपिक, श्री अजीत कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, श्री रंजीत कुमार कार्यालय परिवारी एवं श्री रामबाबु सहित कार्यालय के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा अंत में इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।