मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जामुक तथा सरैया में पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


जहानाबाद
रतनी फरीदपुर पंचायत के बूथ संख्या 106 एवं 107 (सरैया एवं इतवरण बीघा) में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया गया, जहाँ टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को मतदाता सूची से जुड़ी जानकारियाँ दीं। नाम जुड़वाने (फॉर्म-6), नाम हटवाने (फॉर्म-7) एवं संशोधन (फॉर्म-8) की प्रक्रिया को सहज भाषा में समझाया गया। युवाओं एवं महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वे अपना नाम सूची में जुड़वाकर, अपने मताधिकार का पूरी जागरूकता के साथ प्रयोग करें।
इसी क्रम में जामुक पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव के बूथ संख्या 40, 41 एवं 42 पर भी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय महिलाओं, नवमतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार द्वारा गांवों में सीधा संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि “मतदान करना सिर्फ अधिकार नहीं, लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।