अधिवक्ताओं ने निकला तिरंगा यात्रा


जहानाबाद
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नेतृत्व में भारतीयों सैनिकों के सम्मान में आज तिरंगा यात्रा व्यवहार न्यायालय के गेट के पास से निकाला गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। यह तिरंगा यात्रा भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकाला गया। विदित हो कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों का ठिकानों को मिट्टी में मिलाया और पाकिस्तानी सेना के एयर वेस को नेस्तनाबूद किया। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जहानाबाद के संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार ने किया। इस तिरंगा यात्रा में विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अधिवक्ता बिंदु भूषण प्रसाद, मनोज कुमार, विनीता कुमारी, विमलेश कुमार, पूर्व संयोजक सह प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, राम बिंदु सिन्हा,राज भूषण सिन्हा, राजेश कुमार उर्फ मुन्ना, कृष्णा मुरारी उर्फ गुड्डू, नन्द किशोर गौतम, जद यू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शारदानंदन कुमार, साधना शर्मा, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, अरुण कुमार, प्रिय रंजन,सतीश कुमार, नवीन अकेला,कौलेश्वर सिंह,केशव प्रपन्ना,उमा शंकर, विनोद कुमार, शहजाद आमिर, विक्रम राज सिंह, विनोद कुमार सहित सैकड़ो अधिवक्ता ने भाग लिया।