ग्रामीण मंडल किनारी कार्य समिति का बैठक आयोजित


जहानाबाद
आज भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद के विधानसभा जहानाबाद अंतर्गत ग्रामीण मंडल किनारी के कार्य समिति की बैठक ग्राम टाली बाजार में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं वंदे मातरम गायन के साथ हुई।इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल किनारी के मंडल अध्यक्ष आदित्य पाण्डे के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री धीरज कुमार उपस्थित रहे ।मंडल प्रभारी के नाते जिला मंत्री ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष आदित्य पाण्डे ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य समिति की बैठक मुख्य रूप से बूथ को कैसे सशक्त किया जाया इसके लिए बुलाई गई है ।बैठक में जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में हम जहानाबाद विधानसभा को कैसे जीतेंगे इसको देखते हुए बूथ को कैसे मजबूत करना है और उसे कैसे जीतना है इन बातों पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर लग जाए और प्रत्येक बूथ से पांच सक्रिय एवं मजबूत कार्यकर्ता की सुची तैयार करें जिससे कि आने वाले चुनाव में हम प्रत्येक बूथ को जीत सके । उन्होंने और भी कई तरह की पार्टी के संगठनात्मक कार्य योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से बताएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारे रीढ़ है।बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि चुनाव में जितने का मूल मंत्र बूथ जितना होता है और बूथ हम तभी जीतेंगे जब हमारे बूथ के कार्यकर्ता मजबूत होंगे। आप लोग आज से ही अपने-अपने कार्यों में लग जाए। बैठक के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा सेना के सम्मान में इस मंडल में तिरंगा यात्रा भी निकाला गया ।इस बैठक में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह , युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी शुभमराज राज , पप्पू शर्मा, मंटू पांडे, गजेंद्र चौधरी, दीपक पासवान, मोहन पांडे, सुजीत कुमार, अनिल पांडे ,सुनीता देवी ,अनीता देवी, मोहन पांडे, प्रेम दत्त मिश्रा, धर्मदेव प्रसाद वर्मा एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।