देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

अब एरिस्टो फार्मा जहानाबाद व मखदुमपुर में भी एक-एक नया एंबुलेंस देगी ,मुफ्त एंबुलेंस की संख्या बढ़कर हुई चार



*गोबिंदपुर में शुरू होगी शीघ्र पॉली क्लिनिक*
जहानाबाद     

        आम मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा को ले एरिस्टो फार्मा ने अपने सीएसआर से जिले में मुफ्त एंबुलेंस सेवा को विस्तारित करने के साथ अब गाेबिंदुपर में एक बच्चों के अस्पताल का शुभारंभ करने जा रहा है। गौरतलब हो कि अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने गत 27 दिसंबर 2024 को दो अत्याधुनिक एंबुलेंस प्रदान किया था। इससे आम मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी सहुलियत हो रही थी। पूर्वी इलाके के मोदनगंज व घोसी प्रखंड के लगभग पचास गावों के लोगों को आपातकाल में एंबुलेंस की मुफ्त सेवा मिल रही थी। इधर जब इलाके के लोगों की मांग बढ़ी तो कंपनी ने दो और नए अत्याधुनिक एंबुलेंस प्रदान करते हुए आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसके अलावा गोबिंदपुर में बच्चों के लिए एक अस्पताल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस पूरी सेवा का जिम्मा जिले के अग्रणी सामाजिक संस्था के रूप में ख्यातिलब्ध ग्राम स्वराज समिति घोसी को प्रदान किया गया है। ग्राम स्वराज्य समिति घोसी के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर शर्मा ने बताया कि एरिस्टो के द्वारा प्रदान किए गए दो एंबुलेंस को आम मरीजों की मुफ्त सेवा में पहले से ही लगा रखा गया है। लेकिन एरिस्टो के एमडी ने आम मरीजों की जरूरतों का खयाल रखते हुए दो और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एंबुलेंस प्रदान कर दिया है। रामशंकर शर्मा ने बताया कि दो अतिरिक्त एंबुलेंस को आम मरीजों की सेवा में लगा दिया गया है। उन्होने बताया कि एंबुलेंस की सेवा बिल्कुल मुफ्त है। एंबुलेंस चालकों को मरीजों के परिजन से चाय पीने की भी अनुमति नहीं है। उन्होने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने की वजह से ग्राम स्वराज्य समिति को आम मरीजों की सेवा की जिम्मेदारी एरिस्टों ने सौंपा है। उन्होने बताया कि उपलब्ध चारो एंबुलेंस सातों दिन चौबीसों घंटे आम मरीजों की सेवा के लिए तत्पर है। इसके अलावा दो नए एंबुलेंस में से एक जहानाबाद तो एक मखदुमपुर प्रखंड के लिए उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वहां के मरीजों को भी मुफ्त एंबुलेंस सेवा का लाभ दिलाया जा सके। उन्होने बताया कि स्थानीय स्तर पर रेफर मरीज मुफ्त एंबुलेंस सेवा से कोई भी मरीज पटना के किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज को जा सकता है। जाहिर है कि अब आपातकाल में मरीजों की जान बचाना पहले की तुलना में आसान हो सकेगा। दरअसल पहले सुदूर गांवों के मरीज साधन के अभाव में वक्त पर पटना नहीं पहुंच पाते थे जिससे कईयों की मृत्यु हो जाती थी। मुफ्त एंबुलेंस सेवा से गरीब व जरूरतमंद मरीजों को इमरजेंसी में काफी लाभ मिलेगा।
*ग्राम स्वराज्य समिति कर रहा सेवाओं को सुलभ संचालन :*
आम और गरीब मरीजों की सेवा के लिए ग्राम स्वराज्य समिति घोसी ने पुरानी पुस्तकालय गोविंदपुर के प्रांगण में नियंत्रण कार्यालय स्थापित कर रखा है। फिलहाल एंबुलेंस सेवा से मोदनगंज और घोसी प्रखंड क्षेत्र के आम मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। सचिव श्री शर्मा ने बताया कि गाेबिंदपुर में बच्चों के क्लिनीक के संचालन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही है। डाक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही बच्चों के अस्पताल में मरीजों के इलाज का काम शुरू कर दिया जाएगा। गोविंदपुर के पुरानी पुस्तकालय के जी प्लस टू बिल्डिंग में संचालित होने वाले पॉलीक्लिनिक आम लोगों को ओपीडी सेवा प्रदान करेगी। क्लिनीक की स्थापना से अब इलाके के आम लोगों को अपने इलाज के लिए जहानाबाद एवं अन्य जगहों पर जाने की मजबूरी नहीं होगी। आने वाले दिनों में उक्त क्लिनीक को और समृद्ध कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की तैयारी है। ग्राम स्वराज्य समिति घोसी क्लिनीक के संचालन के साथ स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर भी अभियान चलाएगी। संस्था मातृ व बाल स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!