अभिवावक -शिक्षक बैठक संपन्न।


जहानाबाद
स्थानीय एस.एस. कॉलेज के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) दीपक कुमार महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर संकल्पित हैं। इस दिशा में सार्थक प्रयास किए भी जा रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों को इसके लिए नियमित अंतराल पर अभिवावक -शिक्षक बैठक आहूत करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 19-05-2025 को एस.एस. कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग में अभिवावक -शिक्षक बैठक आयोजित की गई। स्नातक सत्र 2023- 27 के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० कमल कुमार ने कहा कि इस तरह की बैठक से अभिवावकों और शिक्षकों के बीच सकारात्मक व फलदायक संबंध स्थापित करने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के माहात्म्य को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -शिक्षक के सकारात्मक संबंध पर आंच न आए, इसके लिए दोनों पक्षों को अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूरा करना होगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि छात्र-छात्राओं को आत्म प्रेरित होकर अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अटूट समर्पण व लगन के साथ शैक्षणिक उपलब्धियों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हो जाना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ० अंशु कुमार मल्लिक ने छात्र -छात्राओं को पाठ्येतर तथा सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्लास करना चाहिए। उन्होंने 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की समस्याओं को संबंधित शिक्षकों के द्वारा धैयपूर्वक सुना गया,साथ ही अभिवावकों को उनके बच्चे की शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। कई अभिवावकों ने भी मुखर होकर पठन- पाठन से जुड़ी समस्याओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि आज की यह महत्वपूर्ण अभिवावक -शिक्षक बैठक विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन को और बेहतर करने में सफल और सार्थक सिद्ध होगा।