रॉयल क्रिकेट टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता


जहानाबाद
किरण क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित तीन टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया । फाइनल मैच के सी ए किंग्स बनाम के सी ए रॉयल्स के बीच खेला गया । जिसमें किंग्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए । उसके बाद रॉयल्स टीम 31.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया । मैन ऑफ द मैच 80 रन बनाने वाले उमंग कुमार को मेमोंटे से सम्मानित किया गया । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने विजेता एवं उपविजेता टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किया । साथी कहा कि खेल जीवन जीने की एक सशक्त कला है । जिसके माध्यम से स्वस्थ रहकर खुशियां बटोरी जा सकती है । इसके अलावा खेल से एकता एवं अनुशासन का विकास होता है । फाइनल में मैन ऑफ द मैच उमंग कुमार को मेमेंटो से सम्मानित किया गया । जिन्होंने 80 रन का अपना योगदान दिया । इस अवसर पर अकादमी के संतोष कुमार , आलोक रंजन , स्वेता सिन्हा उपस्थित थे ।