महर्षि विद्या पीठ में मदर डे को लेकर बच्चों ने मां की ममता को पेपर पर उतरा


जहानाबाद। स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में मदर्स डे को लेकर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने आर्ट पेपर पर बनाई गई कलाकृतियों के माध्यम से मां पर खूब प्यार लुटाया। इसके तहत बच्चों ने मां पर कई सारे पेंटिंग बनाई। पेंटिंग में बच्चों ने मां और बच्चे के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाया। सैकड़ों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। किसी ने मां की सौम्यता, सरलता व मातृत्व को रंगों में पिरोया तो किसी ने मां की संघर्ष को कागज पर उतारा। इस बनाए गए ग्रिटिंग को बच्चों अपनी मांओं को अपने हाथों से देकर मदर डे विश किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि मां दुनिया में हर बच्चे के लिए सबसे खास होती है। बच्चे और मां के बीच में एक अटूट रिश्ता होता है इसी लिए मातृत्व दिवस सभी के लिए खास होता है। इस मातृत्व दिवस को बच्चों के लिए स्पेशल बनाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कही की बच्चे बड़े होकर कितने भी बड़े ओहदों पर पहुंच जाएं, कितने भी रईस हो जाएं, मां से बड़े किसी हाल में नहीं हो सकते। हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमारी किसी भी बात से उनका दिल न दुखे। उनका सम्मान करने के साथ ही हमेशा उन्हें खुश रखने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, रीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं शामिल थे।