देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

प्रकाशनार्थ *जिला औकाफ कमेटी अरवल का ईसलाम अंसारी अध्यक्ष और एडवोकेट निसार अख्तर दुबारे बने सचिव*



*अरवल जिला औकाफ कमेटी का हुआ अनुमोदन*

      जिला औकाफ कमेटी अरवल की नई कमेटी का अनुमोदन कर दिया गया है, वर्तमान अध्यक्ष हाजी इस्लाम अंसारी और में वर्तमान सचिव एडवोकेट निसार अख्तर को फिर से जिला औकाफ कमेटी  का अध्यक्ष और सचिव मनोनीत किया गया है, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के  साथ ही 13 अन्य लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, कुल 17 सदस्यों की नई जिला औकाफ कमेटी में मास्टर जमील अख्तर, हाफिज तुफैल अशरफ, मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी, जावेद खान,अजमत अयुब कादरी, हाफिज तस्वीर अनवर, शमी अहमद, वाहीद अंसारी,शहबाज अहमद, सेजाम खान, सहित कुल 17 सदस्यों का कमेटी बनाया गया है.
         बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा  जिला औकाफ कमेटी अरवल के पिछले कार्यकाल मे अध्यक्ष हाजी इसलाम अंसारी एवं सचिव एडवोकेट निसार अख्तर के शानदार कार्यो को देखते इन्हें फिर से अरवल जिले की कमान दी गई है.
       जिला औकाफ कमेटी अरवल के दुबारे अध्यक्ष और सचिव बनायें जाने पर हाजी इसलाम अंसारी व एडवोकेट निसार अख्तर को अरवल के लोंगो ने  बधाई एवं शुभकामनाएं दीए है. पुर्व मुखिया मो मोहिउद्दीन अंसारी, वार्ड पार्षद नुरैन जौहर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी, पुर्व पार्षद फारुक आजम, पुर्व पार्षद प्रतिनिधि अली इमाम, पत्रकारगण मोजाहीद हुसैन, आजाद खान, आरिफ हुसैन, बरकतउल्ला राही, शमसेर आलम, मो युसुफ, सगीर आलम, सलाहुद्दीन अंसारी, कमाल अहमद, मुमताज अख्तर, मुखिया कैस अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज आलम, कलेर प्रखंड प्रमुख मो सेराज, शमीम अख्तर, हुसैन खान, जुम्मु खान,ने अरवल जिला के नई औकाफ कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा है कि इन लोगों ने अपने पहली कार्यकाल मे अरवल जिले के सभी वक्फ सम्पत्तियों के रख रखाव और सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाये है, जिले के सभी गांवों का भ्रमण कर कर के, उनको सहयोग करने के लिए धन्यवाद  दिया और यह उम्मीद भी जाहिर किया की आनेवाले दिनों में अरवल जिले के सभी वक्फ प्रोपर्टियों का सुन्नी वक्फ बोर्ड से रजिस्ट्रेशन करवा लिया जाएगा. सभी मस्जिदों, मदरसा, कब्रिस्तान, कर्बलाह, ईदगाह, इमामबाडा, दरगाह का रजिस्ट्रेशन करवा लेने व पहले से रजिस्टर्ड वक्फ कमेटियों का नवीनीकरण भी करवा लिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!