हर टोला, हर परिवार, हर सेवा’ के तहत सरकारी कर्मचारी स्वयं गांवों तक जाकर दे रहे हैं सेवाएं।


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को विभिन्न स्थलों पर डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को सशक्त करना है।
जिले के सभी प्रखंडों में कुल 45 स्थलों पर आयोजित इन शिविरों में संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, विकास मित्र, जीविका दीदी तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मी मौजूद रहे। प्रत्येक स्थल के लिए नोडल पदाधिकारी एवं संपर्क सूत्र निर्धारित किए गए हैं, जिससे कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो।
शिविरों में लाभार्थियों को निम्नलिखित सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
राशन कार्ड निर्गमन एवं खाद्यान्न वितरण।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन।
शिक्षा से जुड़े लाभ – नामांकन, पोषण योजना तथा आंगनबाड़ी सेवाएं।
जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गमन एवं आधार कार्ड बनवाना या अपडेट कराना।
कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार योजनाओं से जोड़ना।
आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण।
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विभिन्न पेंशन योजनाएं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग)।
नल-जल योजना, गली-नाली निर्माण एवं स्वच्छता अभियान से जुड़ी सेवाएं।
बैंकिंग एवं बीमा सेवाएं (जन-धन खाता, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना)।
जिला प्रशासन द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित सेवाएं बिना विलंब के प्रदान की जाएं तथा कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इसके साथ शिविर ने आए लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। बढ़ते गर्मी एवं लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी शिविरों में ओ आर एस एवं अन्य आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रंजना कुमारी द्वारा काको एवं घोषी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण भी किया गया।