पृथ्वी दिवस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।


जहानाबाद:- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के युवाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के कई पत्रकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 50 से अधिक पौधे अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय परिसर में लगाए गए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं जिले वासियों को देते हुए कहा कि सभी को पृथ्वी के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के अलावा गायत्री परिवार से रंगेश कुमार, कौशल कुमार, मृणाल कुमार,पत्रकार डॉ रंजीत कुमार भारतीय, अमरनाथ कुमार, अमृतेश कुमार मिश्रा,बरुण कुमार समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे।