डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के सफल आयोजन एवं तैयारी के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक


जहानाबाद
जहानाबाद जिला अंतर्गत सभी 88 पंचायत के विकास मित्रों के साथ डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर जो प्रत्येक अनुसूचित जाति टोला में आयोजित किया जा रहा है के संबंध में बैठक जिला कल्याण पदाधिकारी जहानाबाद श्रीमती रंजना कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम प्लेक्स सभागार में आयोजित की गई। आज की इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी विकास मित्रों को विकास शिविर के पूर्व ही सभी प्राप्त आवेदनों को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु भेजने का निर्देश दिया गया ताकि शिविर में लोगों को उनकी शिकायत का समाधान हो जाने संबंधी जानकारी दी जा सके एवं उससे संबंधित प्रमाण पत्र सुपुर्द किए जा सके। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के 22 लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए, जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी विकास मित्रों को लक्षित जन समूह को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
विदित हो कि 14 अप्रैल 2025 से इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार की तरह जहानाबाद में भी किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी लगातार इस कार्यक्रम के सफलता के लिए समीक्षा कर रही हैं एवं अनुसूचित जाति टोलो के लोगों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन टोले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूर्व ही कर लिया जाए इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
आज कि बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी विनीत भारद्वाज उपस्थित थे।