जहानाबाद के नोआवां गांव निवासी भागवत कुमार शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि


जहानाबाद
जहानाबाद जिले के नोआवां ग्राम निवासी डॉ. प्रमोद कुमार एवं श्रीमती रेणु देवी के सुपुत्र भागवत कुमार शर्मा ने मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। इस अवसर पर भागवत कुमार शर्मा ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष पंडित आचार्य जगन्नाथ राय शर्मा जैसे विद्वान पर शोधकार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरे डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने में हमारे माता-पिता का आशीर्वाद तथा मगध विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो. (डॉ) शशि प्रताप शाही सर, शोध-निर्देशक प्रो. रामउदय कुमार सर, विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार राय, प्रो. आनन्द कुमार सिंह, डॉ. परम प्रकाश राय सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके लिए मैं हिंदी विभाग के सभी गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों और शोधार्थियों ने उन्हें डॉक्टरेट होने की बधाई दी। कुलपति महोदय प्रो. शशि प्रताप शाही ने भी उन्हें बधाई और शुभकामना प्रदान की। विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार राय ने भागवत कुमार को बधाई देते हुए कहा कि ‘अपभ्रंश दर्पण’ जैसी अनेक क्लासिक रचना करने वाले विद्वान जगन्नाथ राय शर्मा जी के साहित्य पर आधारित इनका शोध-प्रबंध बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बेहद गंभीरता के साथ तैयार किया गया है। इसे पुस्तकाकार रूप में अवश्य ही प्रकाशित किया जाना चाहिए। भागवत कुमार के शोध-निर्देशक प्रो. राम उदय कुमार ने आचार्य जगन्नाथ शर्मा को उद्भट विद्वान बताया और कहा कि उनकी पुस्तकें सभी को पढ़नी चाहिए।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री समित कुमार सिंह, जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, विधायक डॉ. अनिल कुमार,
मगध विश्वविद्यालय के हिन्दी, मगही एवं पत्रकारिता विभाग के सभी शिक्षकगण- प्रो. आनन्द कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार रंजन, डॉ. परम प्रकाश राय,अतुल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ. अनुज कुमार तरुण एवं गणित विभाग के शिक्षक डॉ. कुमार विशाल, कुणाल कुमार, ब्रजेश कुमार, कुमारी मानसी, सोनम कुमारी सहित सभी ने भागवत कुमार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।