देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

संज्ञा समिति कि बैठक आयोजित


जहानाबाद
संज्ञा समिति गया धाम के अंतर्गत चलने वाला संज्ञा समिति जिला जहानाबाद की कार्यकारिणी एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों के साथ एक वृहत बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष स्वामी चंद्रेश दास उपाख्य श्रीमान चंद्रेश कुमार मिश्रा जी ने किया, जबकि इस बैठक में केंद्र की ओर से श्री राजेश कुमार मिश्रा सचिव संज्ञा समिति केंद्रीय कमिटी गया,प्रतिनिधि के रूप में वहां उपस्थित थे। आज के बैठक में संज्ञा परिवार से कुल 42 लोगों की उपस्थिति थी जो की बहुत ही उत्साहवर्धक रही। इस बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए
१ गत बैठक की संपुष्टि…..पूर्व के कमेटी का प्रस्ताव  :कमेटी के गठन का प्रस्ताव था जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।
२ संज्ञा समिति जहानाबाद का अपनी बैंक खाता खोलने के संबंध में…. इसके लिए इंडियन बैंक आफ जहानाबाद से संपर्क कर वहां संज्ञा समिति के नाम से खाता खोला जाएगा जिसमें की अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता खुलेंगे ।उस खाते के संचालन में दो व्यक्ति का रहना अनिवार्य होगा, इस प्रकार का प्रस्ताव लिया गया ।खाता खोलने के लिए केंद्रीय कमेटी गया धाम से कमेटी के नाम का पैन कार्ड और खाता खोलने की अनुमति का एक पत्र जहानाबाद की कमेटी को प्रदान किया जाएगा इस हेतु केंद्रीय कमेटी गया धाम के सचिव महोदय ने आश्वासन दिया कि हम केंद्रीय कमेटी से बात करके तथा शीघ्र पत्र भिजवाने का काम कर लेंगे, तदुपरांत खाता खोल दिया जाएगा।
३ .संज्ञा परिवार सम्मेलन करने पर विचार… प्रभु दास जी उपाध्यक्ष महोदय का प्रस्ताव के  आलोक में यह निर्णय लिया गया की 25 दिसंबर 2025 मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर संज्ञा परिवार का एक सम्मेलन किया जाए उस सम्मेलन में 1000 की संख्या में माता बहन भाई बंधु जो भी अपने परिवार से हैं सभी जुड़ेंगे और अपने समाज के बीच में काम करने वाले या देश हित में काम करने वाले समाज के हित में काम करने वाले 10 व्यक्ति जिन्होंने उत्कृष्टता प्रदान की है उन्हें मंच से सम्मानित किया जाएगा ।सम्मान के रूप में एक प्रशस्ति पत्र एक साल और एक मोमेंटो देखकर के उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसी में प्रस्ताव क्रमांक ख ….भैया बहनों के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेने वाले भैया बहनों को भी सम्मानित किया जाएगा ।इस काम के लिए श्री प्रभु दास जी महाराज गणपति मिश्रा जी मयंक शेखर जी तीनों मिलकर के कार्य को संपन्न करेंगे, और कार्यक्रम का चयन उनके अनुसार किया जाएगा। प्रस्ताव क्रमांक ग़….वैसे भैया बहन जोअपने समाज के है जिन्होंने अपने बल पर विद्यार्थी जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त किया है उन्हें जाकर या उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। इस हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव क्रमांक 4 ….वैसे बालक जो संस्कृत व्याकरण, साहित्य ,कर्मकांड ज्योतिष आदि पढ़ना चाहते हैं दशहरे के बाद वैसे बालक अपना पंजीकरण कराले तदुपरांत  2 घंटे की निशुल्क शिक्षा उन्हें दी जाएगी। वैसे भैया बहन जो की गरीब परिवार से हैं उन्हें पढ़ाई में कोई परेशानी हो या नामांकन में कोई परेशानी हो इसको ध्यान में रखते हुए अपने बीच में   प्रस्ताव आया कि उनके शिक्षा दीक्षा ना रुके इस हेतु उन्हें जिस प्रकार की सहायता मांगे उस प्रकार की सहायता में सभी लोग को सम्मिलित होकर के उनके शिक्षन को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।
अंत में आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी चंद्रेश दास जी ने संज्ञा समिति के लिए निशुल्क कार्यालय हेतु एक हॉल  जो कि सभी सुविधा से युक्त है, देने का प्रस्ताव दिया। जिसे  सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। तदुपरांत कार्यालय में अपना बैनर भी आज लगा दिया गया और संज्ञा समिति जहानाबाद को अपना कार्यालय विधिवत रूप से मिल गया। तदुपरांत कार्यालय के मुख्य द्वार पर सूर्य भगवान के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर सभी लोग उत्साहित दिखे और पूरे जोश के साथ आगे के कार्यक्रम में लग जाने हेतु निर्णय लिया। अगली बैठक प्रभु दास जी का आश्रम रामदानी में तय किया गया जिसकी तिथि 14 सितंबर 2025 है अतः सभी लोगों से आग्रह किया गया कि बैठक में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 तक के लिए हम सभी वहां उपस्थित रहे। बैठक के बाद वहां जलपान आदि की व्यवस्था रखी गई है। अंत में अध्यक्ष महोदय के द्वारा अध्यक्षय आशीर्वचन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी गया धाम से प्रतिनिधि के रूप में आए केंद्रीय सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने भी सभी को संबोधित किया एवं इतनी संख्या में उपस्थित होने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक समाप्त कियागया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!