प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर – कमलों वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका निधि का हुआ शुभारंभ



जहानाबाद
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ एवं 105 करोड़ रुपये की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया। इस राज्य स्तरीय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय सिन्हा तथा ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, श्री श्रवण कुमार शामिल हुए।
जहानाबाद जिले में इस अवसर पर अब्दुल बारी नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जीविका से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
नगर भवन में उपस्थित महिलाओं एवं जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। महिलाओं ने महिला निधि की स्थापना पर हर्ष और उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें ससमय और उपयुक्त ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा तथा बड़े पैमाने पर उद्यमिता एवं आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए इसे अपने जीवन में नए अवसर लाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
सामुदायिक संगठनों (निबंधित संकुल स्त्रीय समितियाँ) एवं राज्य सरकार की सहभागिता से राज्य स्तर पर एक विशिष्ट वित्तीय संस्थान की स्थापना की गयी है। इस संस्था का निबंधन बिहार सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1935 के अंतर्गत किया गया है। इसका निबंधन “बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” के नाम से हुआ है। इसे “जीविका निधि” के नाम से भी जाना जाएगा।
*अभी तक जहानाबाद जिले के कुल दो संकुल स्तरीय संघ इस जीविका निधि के सदस्य बने हैं जिसमें मोदनगंज प्रखंड से उन्नति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ एवं काको प्रखंड से सत्यम जीविका संकुल संघ शामिल हैं।*