जिले के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र जी को पितृशोक, शोक संवेदना का तांता



जहानाबाद
जहानाबाद सदर प्रखंड के कल्पा गांव निवासी दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र कुमार के पिता शुभेन्द्र शर्मा का निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। शनिवार की सुबह शहर के राजाबाजार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। वे बिहार विधान परिषद में एसओ के पद पर कार्यरत होते हुए वर्ष 1996 में सेवानिवृत हुए थे। वे बेहद मिलनसार और सामाजिक प्रवृति के व्यक्ति थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे दो पुत्र, पुत्रवधु, पोता, पोती सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर पूर्व सांसद डा अरूण कुमार, जदयू के प्रांतीय नेता निरंजन कुमार केशव उर्फ प्रिंस, लोजपा नेता डॉक्टर अजय कुमार, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सह जनसुराज के नेता डॉक्टर अभिराम सिंह, कुर्मा संस्कृति स्कूल के चेयरमैन शंकर कुमार, पत्रकार मृत्युंजय कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मुन्ना शर्मा, समाजसेवी से पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, हिंदुस्तान अखबार के वितरण प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक संवेदना व्यक्ति की है।