जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के जिला सचिव राजू कुमार के नेतृत्व में एस आई आर को लेके जागरूकता अभियान चलाया गया।ओबीसी तथा भीमराव अंबेडकर छात्रावास में काफी संख्या में छात्रों संपर्क अभियान चलाया गया जिसमे 18 वर्ष हो गए सभी छात्र छात्रा के नाम जुराने की अपील की गई। साथ ही साथ पूर्व में जुड़े अपने माता_ पिता ,भाई _बहन का लिस्ट में नाम चेक करने की अपील किए। किसी तरह की त्रुटि को ठीक करा ले।
जागरूकता अभियान में काफी संख्या में छात्र अपना रुचि लिया और बहुत ने कैसे नाम जुर्बाये जैसे सवाल भी किए। जिला सचिव राजू कुमार ने सबके सबलो का जवाब देते हुए बोले की एक भी जायज वोटर छूट न जाए हमलोग को जागरूक रहनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने किसी मसले आने पर बीएलओ,एडीएम एवम जिला अधिकारी से सीधे संपर्क करने की अपील किए।जागरूकता अभियान में लिखित पर्चे देकर संपर्क किए गए एवम चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए विद्यार्थियों से अपील किए।