युवा और युक्तियां के शारीरिक और मानसिक विकास में खेल की भूमिका अहम … हरिशंकर


जहानाबाद
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में खो- खो खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त कुमार त्रिपुरारी शर्मा, मुरलीधर इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, श्याम नर्सिंग ट्रेनिंग के निदेशक उज्जवल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए स्वतंत्र कंपनी जहानाबाद एवं गाइड कंपनी मुरलीधर इंटर विद्यालय टीम के बीच टॉस कराए।
वही स्वतंत्र कंपनी के कंपनी कमांडर सुषमा कुमारी एवं मुरलीधर इंटर विद्यालय के गाइड कंपनी कमांडर रिया कुमारी ने खो- खो खेल का नेतृत्व बेहतर तरीके से किए, स्वतंत्र कंपनी ने टॉस जीता , तीन राउंड में खेल संपन्न हुआ, जिसके अंतर्गत 3-0 से मुरलीधर इंटर विद्यालय की गाइड कंपनी रिया कुमारी के नेतृत्व में विजय हुई, विजेता एवं उपविजेता कंपनी को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खेल कार्यक्रम का आयोजन कर रहे जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड के हरिशंकर कुमार ने कहा कि खेल से युवा- युवतियों को शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलता है तथा आपसी भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ मुख्य अतिथि ने एकल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिए एवं स्काउट- गाइड को बैज देकर सम्मानित किए।
खो- खो खेल को सफल बनाने में खुशी, शुभम, गौतम, अंकित, अभिषेक, संजीव, रवि रंजन, शिवम, नंदनी, सलोनी, सुषमा, रिया की भूमिका सराहनीय रही, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।