व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ।


जहानाबाद
स्थानीय एस. एस. कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में पांच से अधिक पाठ्यक्रमों में व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध है, जिनमें एम.एस.सी. इन कंप्यूटर साइंस,बीसीए,बीबीएम, बीएससी.आईटी,बीएससी.बायोटेक आदि की पढ़ाई शामिल है। व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी व वरीय शिक्षक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि रोजगारोन्मुखी चरित्र के ये महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के करियर संबंधित सुखद भविष्य की आश्वस्ति हैं। ऐसे में इच्छुक छात्र-छात्राओं को बिना देर किए अपने पसंद के कोर्स में दाखिला ले लेना उचित होगा। उन्होंने यह भी महत्वपूर्ण जानकारी दी कि टेन प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति में एम.एस.सी. इन कंप्यूटर साइंस के डिग्रीधारियों को अलग से बी.एड. करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां से इन कोर्सेज को किए हुए अधिकांश विद्यार्थी सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं।