विद्यालय के एकेडमिक निदेशक अनुभव सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं बल्कि बच्चों में नैतिकता ,नेतृत्व और संस्कार विकसित करना है


जहानाबाद
सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आज सेकंड फार्मेटिव असेसमेंट परीक्षा का परीक्षा परिणाम सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन,जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति काफी बेहतर थी।
कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने किया। उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परीक्षा का परिणाम काफी बेहतर रहा है और शत प्रतिशत बच्चों ने बेहतर मार्क्स लाए है इसका पूरा श्रेय विद्यालय परिवार के समर्पण का है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान परिपेक्ष्य में आपको अपने बच्चों के लिए जागना पड़ेगा तभी बच्चें का विकास सही मंजिल की ओर हो सकता है क्योंकि आज के समय में हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का दबाव बढ़ा है।
इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर अनुभव सिंह ने कहा कि आज के शिक्षा को इनोवेटिव के साथ पारस्परिक ज्ञान से जोड़ना आवश्यक है। क्योंकि आज के समय में हमारी संस्था भी बच्चों के एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग ,एवं प्ले वे मैथड के साथ बच्चों को जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है ।
विद्यालय के एकेडमिक निदेशक अनुभव सिंह ने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं बल्कि बच्चों में नैतिकता ,नेतृत्व और संस्कार विकसित करना है। आज का परीक्षा परिणाम एवं शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी इसी दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न प्रतियोगिता के साथ साथ इस परीक्षा में जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है वैसे तमाम बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में वर्ग प्री नर्सरी से पायल कुमारी,नर्सरी से सूरज कुमार,एलकेजी से रिया कुमारी,यूकेजी से आयुष कुमार ,वन से सपना ,टू से शुभम राज ,थ्री से नवीन शंकर वर्मा,फोर से सुमित फाइव से रिया कुमारी,एवं सिक्स से संध्या कुमारी आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रंजन कुमार सिंह, राम सुजान सिंह,पूजा शर्मा,राधिका शर्मा, रीमा,निशि,रिंकू,श्रेया सौम्या, अमृता कुमारी ,मीरा कुमारी ,अनुष्का राय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों अभिभावकों की उपस्थिति थी।