वेद प्रचार सप्ताह में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


जहानाबाद। आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वावधान में चल रहे वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद के द्वारा आयोजित इस शिविर में शिक्षक सुरेंद्र कुमार, शिक्षिका पूजा कुमारी, पूर्व छात्र देवांशु दीपक, पूर्व छात्र ऋतिक कुमार समेत छह लोगों ने रक्तदान किया। वहीं रक्तदान करने आये दो अन्य का रक्त चिकित्सीय कारणों से नही लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्र अमन कौशिक और अभिभावक सह रक्तसेवा अध्यक्ष रजनीश बिकु ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. सनोबर नाजिश की देखरेख में लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, जीएनएम अर्चना कुमारी और रितेश कुमार ने रक्त संग्रहित किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. पांडेय ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान और जीवनदायी कार्य है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। यह केवल एक दान नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। विद्यालय परिवार को इस बात पर गर्व है कि हमारे शिक्षक और पूर्व छात्र इस पुनीत कार्य में आगे आए।
इसी क्रम में विद्यालय परिसर में वेद प्रचार सप्ताह के तहत चतुर्वेद शतकं पारायण यज्ञ में सामवेद के मंत्रों से आहुति दी गई। साथ ही मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी वाणी में वैदिक मंत्रों की गूंज से वातावरण को पवित्र बना दिया। ज्ञात हो कि वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत रक्षाबंधन से प्रारंभ हुए कई सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जो जन्माष्टमी तक चलेंगे।