ट्रैफिक थाना के जाबांज एएसआई अमरेद्र ने अपनी हिम्मत का लोहा मनवाते हुए , मात्र आधा घंटा में पिस्टल लेकर फरार अपराधी को किया गिरफ्तार



*पिस्टल भी हुआ बरामद, वैशाली पुलिस अधीक्षक ने कहा एएसआई को किया जाएगा सम्मानित*
रतनी फरीदपुर(जहानाबाद) -जिले के बिहार पुलिस में तैनात एक जवा॑ज ए एस आई ने अपनी हिम्मत का लोहा मनवाया,और एक कार से लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर भाग रहे अपराधी को मात्र आधा घंटे में ही धर दबोचा, हालांकि एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया।
बताया जाता है कि पटना -हाजीपुर रोड स्थित टेम्पो स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आया और एक कार चालक को इंजन से मोबिल ऑयल रिसने की बात कही,कार चालक ने गाड़ी खड़ी कर वोनट उठाया कि मौके की तलाश में मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने कार में रखा बैंग ले भागा।कार सवार वोनट लगा वापस कार बैठा तो बैग नहीं देखा तो होश उड़ गया। वही अपराधियो को भागते देख पिछा करते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली को घटना की जानकारी दी, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शहर को नाकाबंदी कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया। वही ट्रैफिक थाना को सुचना मिलते ही, ट्रैफिक थाना में पदस्थापित बिहार पुलिस का जवा॑ज ए एस आई अमरे॑द्र कुमार ने अपराधी को पिछा किया, पुलिस को पिछा करते देख अपराधी ने फेक कर भाग खड़ा हुआ। परंतु एएसआई अमरे॑द्र ने इर्द-गिर्द के सी सी टी वी फुटेज के सहारे एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रहा, लेकिन एक अपराधी भाग निकला। वही यह जवा॑ज बिहार पुलिस में तैनात ए एस आई जहानाबाद -जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी स्व शिव सिंह के पुत्र अमरे॑द्र कुमार जिले का मान बढ़ाया है। वही वैशाली पुलिस अधीक्षक ललीत मोहन शर्मा ने ए एस आई को सम्मानित करने की बात कही।
वही यहां यह बता दें कि करताहा थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़मिया निवासी सुनील कुमार अपने पटना स्थित मकान से अपने लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर कार से मुजफ्फरपुर जा रहे थे कि रास्ते में पटना -हाजीपुर रोड में टेम्पो स्टैंड के पास घटना घटी। वही गिरफ्तार किया गया अपराधी ने पुछताछ के क्रम में दुसरे अपराधी की पहचान हो गई है।
वही अमरे॑द्र कुमार ने बताया कि जल्द ही दुसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।