तेजस्वी रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के साथ बैठक एवं रजिस्ट्रेशन


जहानाबाद
बिहार में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से आज तेजस्वी रोजगार योजना के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी गई तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरवाया गया।
इस अवसर पर आभा रानी ने कहा कि, “बिहार का युवा ही राज्य की असली पूंजी है। लेकिन मौजूदा एनडीए सरकार ने वर्षों तक युवाओं की अनदेखी की और उनकी क्षमताओं को कुंठित किया। यही कारण है कि आज लाखों योग्य युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर योग्य युवा को उसकी मेहनत और प्रतिभा के अनुसार अवसर मिले। तेजस्वी रोजगार योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की गारंटी है।”
उन्होंने आगे कहा,”युवा शक्ति को सही दिशा देना ही बिहार को नई ऊँचाई पर ले जाने का एकमात्र रास्ता है। रोजगार के अवसर मिलेंगे तो न सिर्फ युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगेगी, बल्कि समाज और प्रदेश में समग्र विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।”