स्टार मेकर कोचिंग सेंटर के बच्चों को किया गया पुरस्कृत


बच्चों को शुरुआती दौर में ही पुरस्कार मिलने लगे प्रोत्साहन मिलने लगे तो निश्चित ही बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है और वह जमकर मेहनत कर और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं इसी उद्देश्य से जहानाबाद में स्टार मेकर कोचिंग सेंटर के बच्चों को डायरेक्टर संदीप कश्यप द्वारा मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।। पुरस्कार पाने में सबसे आगे छात्राएं रही जिम सलोनी मिश्रा अंजली कुमारी रिया नैंसी काजल संगम सहित अन्य छात्राएं मौजूद थीं। वहीं छात्रों में सौरभ साहिल सहित अन्य छात्रों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश एवं प्रफुल्लित नजर आ रहे थे छात्र-छात्राओं का कहना था यह पुरस्कार लेकर जब हम घर जाते हैं तो हमारे परिजनों के खुशी और गर्व का ठिकाना नहीं होता है स्टार मेकर कोचिंग सेंटर में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी मैथ बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से पढ़ाया जाता है यही वजह है कि हम लोग लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं वही इस अवसर पर डायरेक्टर संदीप कश्यप ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा मेहनत हमेशा जारी रखें आप मेहनत करेंगे बेहतर रिजल्ट आएगा तो आज हम आपको पुरस्कार दे रहे हैं कल और बड़े-बड़े पुरस्कार से आप नवाज़े जाएंगे।। माहौल काफी खुशनुमा था स्टार मेकर कोचिंग सेंटर के सभी बच्चे तालियां बजाकर बच्चों का हौसलाफ़ज़ाई कर रहे थे।।।।