शिक्षक सत्येंद्र पासवान के गायब पुत्र को शीघ्र खोजने को लेकर बैठक ,आंदोलन करने का दिया धमकी


जहानाबाद
पूर्वी उंटा जहानाबाद वार्ड नंबर 10 के रहने वाले शिक्षक सत्येंद्र पासवान का पुत्र अक्षय कुमार उम्र 9 वर्ष जो पिछला 2 जून 2025 को खो गया जिसका लिखित आवेदन बच्चों के पिता सतेंद्र पासवान के द्वारा थाने को 3 जून 2025 को जमा किया गया लेकिन FIR 4 जून 2025 को दर्ज हुआ FIR नंबर 445/25 है आवेदन दर्ज होने के आज 76 दिन हो गया फिर भी बच्चों का आता पता नहीं है आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को संजय कुमार यादव अपने निजी कार्यालय में मीडिया के साथियों को संबोधित करते हुए कहा अक्षय कुमार का अभी तक लापता होना यह जहानाबाद प्रशासन की घोर लापरवाही है प्रशासन बच्चों को खोजने में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं जबकि बच्चों के पिता जिले के सर्वोच पुलिस पदाधिकारी तक गुहार लगाकर थक चुके है पैर का चप्पल घीस चुका है और निराश होकर हमारे पास न्याय भारी उम्मीद से आए हैं कांग्रेस नेता संजय कुमार यादव ने कहा की यदि सत्येंद्र पासवान जी को न्याय नहीं मिला तो जंग आर पार की होगी जबकि अक्षय कुमार की मां ने बताया कि हमारे बच्चे को कुंती देवी के द्वारा अपहरण किया गया है यदि एक सप्ताह के अंदर बच्चों को सही सलामत वापस नहीं लाया गया तो सरकार के खिलाफ लड़ाई चरम सीमा पर लड़ी जाएगी नीतीश कुमार जी का शासन में लगातार अपहरण हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है बिहार संभाल नहीं रहा ही इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद मंडल जी भी उपस्थित थे