साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में श्रावण महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हुआ मेंहदी प्रतियोगिता एवं राखी मेकिंग कंपटीशन



जहानाबाद
सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल सुलतानी पण्डुई में आज सावन महोत्सव का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर हरियाली,भक्ति एवं सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने किया। इस उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी संस्कृति की गहराई को समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कजरी लोकगीत की भी शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही इस उक्त अवसर पर विशेष प्रार्थना सत्र का भी आयोजन हुआ और बच्चों को अवगत कराया गया कि सावन का महीना हरियाली ,खुशहाली, और भक्ति का प्रतीक होता है। इस पावन महीने में प्रकृति अपनी सबसे सुंदर रूप में दिखाई देती है। इस महोत्सव के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में एक अलग माहौल नजर आया।सावन महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के बच्चों एवं बच्चियों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई एवं मेंहदी लगावों प्रतियोगिता में अपनी असीम प्रतिभा का नजारा पेश किया। मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों एवं बच्चियों के प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि यहां के ग्रामीण बच्चों का कला की ओर भी अच्छा रुझान है,क्योंकि मेंहदी के माध्यम से बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया कि आज के दौर में कला का भी काफी महत्व है बच्चों का हर चित्र कल्पना से ऊपर था ऐसा लग रहा था कि यह उपकरण से सृजित रचना है जबकि यह बच्चों के हस्तकला का सुंदर प्रदर्शित रचना था। इस उक्त राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं मेंहदी प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ही है ग्रामीण इलाके के बच्चों के टैलेंट को मंच प्रदान करना एवं उस कार्य को संस्था बखूबी करने का कार्य कर रहा है और ग्रामीण इलाके में हर वह चुनौती को स्वीकार कर रहा है।
निर्णायक मंडल ने मेंहदी प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा पल्लवी कुमारी को प्रथम स्थान घोषित किया। प्रतियोगिता में शामिल संध्या कुमारी, भारती कुमारी, खुशी ,काजल,रिया,प्रिया,आदि बच्चों ने भी बेहतर किया। इस उक्त अवसर पर पूरे कार्यक्रम को लेकर सभी शिक्षक एक्टिव देखे गए। इस मौके पर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रंजन कुमार सिंह,राम सुजान सिंह, नावेद मलिक ,राधिका शर्मा, आर्या सिन्हा,रीमा ,निशि ,पूजा,अमृता , अनुष्का,रिंकू आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे।