रघु सरोज B.Ed कॉलेज में विधायक सुदय यादव ने की नए सत्र की शुरुआत


जहानाबाद में रघु सरोज B.Ed कॉलेज के सभागार में एक अलग ही उत्साहवर्धक माहौल देखने को मिला जहां बी एड 2025-27 की शुरुआत हो रही थी।।। इस मौके पर जहानाबाद के विधायक सुदय यादव द्वारा दिप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में आए जहानाबाद के विधायक सुदय यादव को कॉलेज के डायरेक्टर डॉ शम्भू शरण द्दारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उसके बाद विधायक एवं डायरेक्टर के द्वारा छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट ड्रेस एवं बैग प्रदान किया गया माहौल काफी खुशनुमा था छात्र-छात्राओं में नए क्लास को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी इस अवसर पर विधायक सुदय यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा पढ़ाई के साथ-साथ देश और दुनिया पर इतनी नजर रखने की जरूरत है कि हमारा देश हमारा राज्य कहाँ जा रहा है क्योंकि देश और राज्य जब खुशहाल होगा तभी आप कामयाब कहलाएंगे वही इस अवसर पर डायरेक्टर डॉक्टर शंभू शरण शिक्षाविद सतीश कुमार सिंह एवं प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार दुबे सहित अन्य वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पहला दिन है और कहते हैं कि आगाज़ बेहतर होता है तो अंजाम भी बेहतर होता है इसलिए शुरुआत से ही आपको प्रण लेना है कि हमें बेहतर शिक्षक बनना है क्योंकि शिक्षक ही बच्चों को मिट्टी से मोती और कोयले से कोहिनूर बनाते हैं तालिया की गड़गड़ाहट से रघु सूरज B.Ed कॉलेज का पूरा कैंपस गूंज रहा था।।।।