राष्ट्रीय खेल दिवस पर बाल विद्या मंदिर, मंगल नगर बभना, जहानाबाद में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन


प्रेस विज्ञप्ति
जहानाबाद, 29 अगस्त :
बाल विद्या मंदिर, मंगल नगर बभना, जहानाबाद में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कब्बडी (लड़कियाँ), कब्बडी (लड़के), बॉलीबॉल तथा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूरे दिन विद्यालय का परिसर खेल भावना और उत्साह से गूंजता रहा।
गर्ल्स कब्बडी में कक्षा 9वीं की छात्राओं ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।
बॉयज कब्बडी में कक्षा 10वीं के छात्रों ने रोमांचक मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर जीत हासिल की।
बॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी कक्षा 10वीं की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इसके अलावा दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लेकर खेल के प्रति अपनी रुचि और ऊर्जा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विद्यालय के चेयरमैन महोदय का सम्बोधन रहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि –
“खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का भी निर्माण होता है। विद्यालय का लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करे। खेल हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं।”
चेयरमैन महोदय ने सभी विजेता टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा ताकि छात्र-छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों एवं खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में हुआ। विजयी प्रतिभागियों को पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें भी प्रोत्साहित किया गया।
अंत में विद्यालय प्रशासन ने यह संदेश दिया कि – “खेलों के बिना शिक्षा अधूरी है। आज की पीढ़ी को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मजबूत बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”