राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ,गोपाल गुट का बैठक काको मध्य विद्यालय में आयोजित


काको (जहानाबाद)
स्थानीय मध्य विद्यालय काको के प्रांगण में जिला कमिटी के निर्णय अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) मूल शाखा काको का बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई| बैठक में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्या ,संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं आंदोलनात्मक कार्य पर विस्तार से बातें रखी |
बैठक में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्या निदान हेतु पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संघ से वार्ता के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण नहीं करने की कड़ी आलोचना करते हुए बैठक में इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया |साथी उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ धारावाहिक आंदोलन चलाने की बात कही गई | पूर्व में पदाधिकारी के साथ संघ की समझौते यथा- शिक्षकों का अनुपस्थित विवरण नेगेटिव अब्सेंटी के आधार पर बनाया जाए , जो प्रधान शिक्षक बनकर दूसरे जिलों में गए हैं उनका वेतन 1 से 2 दिन तक कटौती किया गया है उसे अभिलंब भुगतान किया जाए, स्थानांतरित शिक्षकों का LPC आउट जल्द से जल्द किया जाए, भविष्य निधि अद्यतन करने के लिए जिला कार्यालय में जमा प्रपत्र को जल्द से जल्द भविष्य निधि कार्यालय को भेजा जाए, कालवद्ध प्रोन्नति हेतु वेतन निर्धारण में व्यापक धांधली ,सेवा पुस्त जिला कार्यालय में कई महीनो से जमा है ,उसका निष्पादन करने, सभी प्रकार के बकाया का वेतन भुगतान करने, विशिष्ट -2 उर्तीण शिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरण करने, 34540 शिक्षकों का कालवद्ध प्रोन्नति एवं एमएएसपी का बकाया वेतन ,शेष शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने, TRE- 3 में नियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान करने तथा उच्च न्यायालय एवं विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं करने, शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई वेतन बंद एवं निलंबन की कार्रवाई ,कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप शिक्षक नेताओं ने लगाई|
बैठक में पर्यवेक्षक के बतौर सम्मानित संघर्ष अध्यक्ष अरविंद कुमार राकेश, जिला सचिव सत्येंद्र कुमार के अलावे मुकेश कुमार भारती ,शाजिद जमा अंसारी, सत्येंद्र कुमार ,बलवंत पासवान, संतोष कुमार , अमित प्रेम कर्ण, अजय कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार,अनुज कुमार अमित कुमार आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे |